उत्तराखंड: (Courtesy ANI) उत्तराखंड में 13 और 14 अगस्त को भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है, Indian metrological department ने अगले दो दिन भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है, IMD द्वारा रेड अलर्ट पर दी गई चेतावनी में कहा गया है कि उत्तराखंड में अगले 2 दिन 204 एमएम से अधिक बारिश हो सकती है, राज्य के पर्वतीय हिस्सों में भूस्खलन, और निचले इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आ सकती है, अगले दो दिन उत्तराखंड की जनता से बारिश के दौरान सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है, उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले से ही 14 अगस्त तक मौसम का रेड अलर्ट जारी किया है, उत्तराखंड में भारी से बहुत अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है जिसको लेकर अब आम जनता को सावधान रहने की जरूरत है, सौजन्य : ANI
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/08/screenshot_20230812_150748_x1206253557998694746-787x1024.jpg)