उत्तराखंड: सडक सुरक्षा समिति की बैठक में सडक दुर्घटनाओं को देखते हुये प्रवर्तन की कार्यवाही संतोषजनक न होने के कारण डीएम नैनीताल ने सम्भागीय अधिकारियों के साथ ही सहायक सम्भागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, डीएम नैनीताल ने कहा कि ओवरलोडिंग एव ओवर स्पीड नियमित चैक करें, ओवर स्पीड से दुर्घटनायें ज्यादा हो रही है…साथ ही रात्रि मेें नशे में वाहन चलाने से दुर्घटनायें ज्यादा होती है लिहाज़ा इस पर प्रवर्तन अधिकारी फोकस करें, साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान नियमित चलायें, इसके अलावा डीएम ने परिवहन विभाग को निर्देश दिये हैँ कि कामर्शियल वाहनों के साथ ही स्कूल बसों में हैल्प लाईन नम्बर होना सुनिश्चित करें, नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम की जिन सडकों पर आवागमन अधिक होता है उन सडकों के कार्य को प्राथमिकता के साथ मरम्मत कराना सुनिश्चित करें साथ ही सभी सड़कों का आरटीओ के माध्यम से रोड सेफ्टी आडिट कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होेंने लोनिवि के अधिकारियों को सड़कों को गड्डा मुक्त कराने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।