नैनीताल: ज्योलीकोट के होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से जुआ और कैसीनो खेल रहे 21 युवकों, अवैध रूप से शराब परोस रही 12 बार बालाओं को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जुये की फड़ से नगद 4 लाख रुपए व 3692 कसीनो चिप्स बरामद की गयी हैँ, नैनीताल पुलिस ने ज़ब होटल रिवर व्यू में छापामारी की गयी तो होटल के में अवैध रूप से कैसीनो व जुआँ खेला जा रहा था जिनको होटल कर्मियों व बार बालाओ द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी। नैनीताल पुलिस की औचक छापामारी के दौरान अवैध रूप से जुआ/कैसीनो खेल रहे लोगो द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे  पुलिस द्वारा पकड लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी खोजबीन जारी है, पुलिस ने जब होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कैसीनो/जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस माँगा गया तो देने में असमर्थ रहे,

error: