हल्द्वानी: नैनीताल जिले के ज्योलिकोट स्थित होटल रिवर व्यू मैं कैसीनो और जुआ खेलने, बार बालाओं द्वारा अवैध शराब पड़ोसी जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है, हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश ने सवाल उठाया है की इन होटल में गोरखधंधा कब से चल रहा था इसकी पूरी जांच हो, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जायें, सुमित ने कहा की यह सब गोरखधंधे सफ़ेदपोश लोगों की शह पर चल रहे हैँ, और अब समय आ गया है की तोते और उनके शैतानो कों पकड़ा जाय, सुमित ह्रदेश ने कहा की सनातन शब्द का इस्तेमाल करने वाले लोग इस तरह के कृत्य करवा रहे है, सुमित ह्रदेश ने आरोप लगाया कि अंकित भंडारी हत्याकांड में आज तक उस VIP का नाम उजागर ही नहीं हुआ जिससे सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है, गौरतलब है की पुलिस ने कल होटल रिवर व्यू से 12 बार बालाओं और कैसीनो और जुआ खेल रहे 21 युवकों को गिरफ्तार किया है,