उत्तरप्रदेश: देवरिया कांड में योगी सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है, एसडीएम और तहसीलदार समेत 15 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है, जिन अफसरों पर गाज़ गिरी हैं उनमें एसडीएम, दो तहसीलदार, एक सीओ, 3 लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी शामिल हैं, योगी सरकार ने देवरिया हत्याकांड की गहन समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया है, गौरतलब है की चार दिन पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र  फतेहपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी, जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष भड़का तो एक व्यक्ति की मौत हो गई, जवाब में दूसरे पक्ष की भीड़ में आरोपियों के घर धावा बोल दिया और पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उत्तर प्रदेश में हुई इस खौफनाक वारदात पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख दिखाते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे,

error: