हल्द्वानी: कोनता-पटरानी हरीशताल मोटर मार्ग की ख़राब गुणवत्ता को लेकर आज ओखलकांडा के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता हरीश पनेरु ने आरोप लगाया कि सड़क की खराब गुणवत्ता और अनियमिताओं को लेकर ग्रामीण पहले भी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पिछड़ा इलाका होने के कारण वहां कोई देखने सुनने वाला नहीं है, हालत यह है कि सड़क के निर्माण के दौरान मलबा और मिट्टी बिछा कर डांमरीकरण करने की तैयारी चल रही थी, इससे पहले की विभाग डामरीकरण का काम शुरू करता ग्रामीणों को इस बात का पता चल गया, विभाग की कार्यप्रणाली से गुस्साए ग्रामीणों ने आज काठगोदाम में PMGSY के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया और सड़क की गुणवत्ता ठीक करने की मांग की, इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को 18 दिसंबर का समय दिया है, अब चार दिन बाद पीएमजीएसवाई के अधिकारी इस सड़क का निरीक्षण करेंगे और सड़क की गुणवत्ता को परखने का भी काम करेंगे, कोनता- पटरानी -हरीशताल मोटर मार्ग 36 किमी लम्बा है जो वर्तमान में निर्माणाधीन है,
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/12/videocapture_20231213-1825021720604924053180922.jpg)
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/11/img-20231125-wa00317190083089770683193-1024x732.jpg)
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/10/screenshot_20231025_114832_jetpack2765319334814681831.jpg)
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/10/screenshot_20231025_114824_jetpack2767936673273173457.jpg)
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/10/img-20231002-wa00185467824317915117017.jpg)
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/08/img-20230826-wa00663029923771053631838.jpg)