हल्द्वानी: आयुक्त दीपक रावत के इंडोर स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान अचानक बिजली चली गई, इस दौरान बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे बच्चों से आयुक्त ने पूछा की गेम खेलते हुए बिजली जाने पर जनरेटर चलता है या नही??? सभी बच्चों ने बताया की बिजली जाने के बाद वे अंधेरे में ही बैडमिंटन खेलते हैं, फिर क्या था कमिश्नर ने खेल अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, आयुक्त ने जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि हर हाल में आज ही जनरेटर ठीक करा कर ही अपने घर को वापिस जायेंगे। आयुक्त ने कहा दुबारा ऐसा मामला और लापरवाही सामने आई तो इसका संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने खेल अधिकारी को स्पष्ट निर्देशित किया की बिजली जाने के बाद जिस कार्मिक द्वारा जनरेटर को चालू किया जाएगा उसके नाम का लिखित ऑर्डर कर प्रतिलिपि डीएम और आयुक्त को भेजी जाय, निरीक्षण में यह भी पता चला कि कोच समय से नहीं आते है । आयुक्त ने जिला खेल अधिकारी को आज से ही सभी कोच की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है,

error: