हल्द्वानी : पिछले 5 दिनों के अंदर हल्द्वानी नगर निगम ने करीब 6 एकड़ से ज्यादा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर लिया है, हल्द्वानी के अलग-अलग हिस्सों में नजूल की जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमण चल रहा था, सबसे पहले मलिक के बगीचे में नगर निगम ने बुलडोजर चलाया, उसके बाद करीब ढाई से तीन एकड़ जमीन में नजाकत खान के बगीचे में बुलडोजर चला और आज जैन फैक्टरी में नगर निगम का बुलडोजर चला, हल्द्वानी नगर निगम आयुक्त ने कहा कि पिछले तीन दिनों के अंदर करीब 6 एकड़ से ज्यादा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई जा चुकी है, इन जमीनों पर नगर निगम अस्थाई गौशाला, पार्किंग बनाएगा, अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम की टीम का विरोध भी किया लेकिन प्रशासन के आगे उनकी एक न चली, नगर एक्ट ने कहा कि नगर निगम की टीम लगातार नजूल की भूमि पर हुए अतिक्रमण वाली जगह को चिन्हित करने का काम कर रही है और आने वाले दिनों में उन सभी जगह से अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा, कल मलिक के बगीचे में बने कथित मदरसे के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जानी है, नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की की नजूल की भूमि पर बिल्कुल भी अतिक्रमण न करें, नजूल की भूमि को क्रय विक्रय करने से बचें अन्यथा आने वाले समय में बड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है…….

error: