चमोली(उत्तराखंड)
इस वक्त की बड़ी और बुरी खबर उत्तराखंड के चमोली जिले से आ रही है, यहां से भीषण दर्दनाक हादसे की खबर है..चमोली जिले के जोशीमठ के पल्ला- जखोला मोटर मार्ग पर भीषण वाहन दुर्घटना में 12 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है, बताया जा रहा है की जोशीमठ से पल्ला-जखोला जा रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सैकड़ो मीटर गहरी खाई में जा गिरा, वाहन में 15 लोग सवार बताए जा रहे हैं, घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल को रवाना हो गये हैं और राहत बचाव कार्य शुरू किया जा रहा है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं,