हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसको देखते हुए जिला निर्वाचन की तरफ से अलग-अलग तरह के कई अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी क्रम में हल्द्वानी में SVEEP द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वृहद हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया, सबसे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी/ DM नैनीताल ने वोट करेगा नैनीताल हस्ताक्षर कर इस अभियान की शुरुआत की, उन्होंने कहा की मतदाता जागरूकता अभियान प्रत्येक बूथ तक चलाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत हस्ताक्षर अभियान के साथ ही सेल्फी प्वाइंट और रील कंपटीशन और यूथ आईकॉन के माध्यम से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, DM ने जनपद वासियों से अधिक से अधिक संख्या में वोट कर लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करने की अपील की और कहा की जिन विधानसभाओं में वोट का प्रतिशत कम है वहा अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट के लिए जागरूक किया जाए। इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया से प्रचार प्रसार के माध्यम के साथ ही लोगों के मोबाइल पर वोट करने हेतु संदेश भी भेजे जांए, साथ ही ब्लाक एव बूथ स्तरों पर जागरूकता कैम्प भी लगाये जांए।