उत्तराखंड: मैदानी इलाकों में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है जबकि मैदानी जिलों में 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 24 अप्रैल से मौसम प्रदेश भर में शुष्क रहने की संभावना है।

error: