हल्द्वानी: बड़ी ख़बर हल्द्वानी से है, 28 अप्रैल 2024 को सेंट थेरेसा चर्च हल्द्वानी काठगोदाम में प्रतिबंधित मांस परोसे जाने और जिला प्रशासन द्वारा सैंपल लिये जाने के मामले पर चर्च प्रबंधन मीडिया से मुख़ातिब हुआ, फादर ग्रेगरी मसकरेन्हास ने कहा की गलत सूचना के आधार पर गौ रक्षक सेवकों द्वारा सेंट थेरसा चर्च की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, उन्होंने कहा कुछ लोगों नें जो अफवाहें फैलाई वो असत्य और निराधार हैं,  28 अप्रैल को चर्च में इस तरह की कोई गतिबिधि नही हुई और जिससे किसी की भी भावनायें आहत हुई हों, उन्होंने जनता से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की, उन्होंने कहा की चर्च के प्रतिनिधियों ने जिले के सभी बड़े अधिकारियों से मुलाक़ात की और इस मामले की जानकारी दी है, फ़िलहाल सैंपल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है,

error: