हल्द्वानी : हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बैठक संपन्न हुई, प्राधिकरण की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए, कुमाऊं कमिश्नर नें कहा की मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुसार जिला विकास प्राधिकरण हल्द्वानी में ग्रीन बेल्ट विकसित करेगा जिसमें अधिकतर बेल और रेंगने वाले पौधे लगाए जाएंगे, इसके अलावा जो बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट या काम्प्लेक्स हैं जिनकी अनुमति प्राधिकरण द्वारा दी गई है उनमें रूफ वाटर हार्वेस्टिंग किए जाने के निर्देश दिए गए थे…. कुमाऊं कमिश्नर द्वारा जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे प्रोजेक्ट जिनको रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं क्या उन्होंने इसका पालन किया है या नहीं इसकी भी जांच की जाए ? इसके अलावा भीमताल क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा दी गई स्वीकृतियों के सत्यापन के भी निर्देश दिए गए हैं….

error: