उत्तराखंड : नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते 14 सड़के अभी भी बंद है, बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है, इस बीच गौला पुल को लेकर बड़ी अपडेट यह है कि 20 अक्टूबर तक गौला पुल को आवाजाही के लिए खोला जा सकता है, IIT रुड़की की टेक्निकल टीम ने आज गौला पुल का निरीक्षण किया, गौला पुल को रिस्टोर करने में अभी 1 महीने से अधिक का समय लग सकता है, फिलहाल वैकल्पिक रास्ते को लेकर विचार किया जा रहा है, अभी सुरक्षा की दृष्टि से गौला पुल पर पर आवाजाही पूर्ण तरीके से बंद की गई है, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी का कहना है की पुल के रिपेयरिंग कार्य के लिए टेक्निकल सर्वे कराया जा रहा है जिसमें आईआईटी रुड़की और पंतनगर यूनिवर्सिटी की टीम में आकर सर्वे करेंगे और उनकी टेक्निकल इनपुट्स के आधार पर गौला पुल के मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

error: