बड़ी ख़बर : नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 03 जुये के अड्डों में छापेमारी, कुल 23 जुआरी गिरफ्त मे
52 ताश पत्तों के साथ 03 लाख 30 हजार 490 रूपये की बरामदगी
25/10/2024 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लोकेश जैन के घर टनकपुर रोड होली तिराहा के पास थाना बनभूलपुरा में जुआ खेलने वाले 07 लोगों को गिरफ्तार कर थाना बनभूलपुरा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी –
1- भुवन जोशी पुत्र स्व. श्री भास्कर जोशी निवासी कुसुम खेड़ा हनुमान मंदिर उत्तरांचल विहार थाना मुखानी उम्र 40 वर्ष
2- लोकेश जैन पुत्र आर के जैन निवासी टनकपुर रोड जवाहर नगर थाना बनभूलपुरा उम्र 35 वर्ष
3- जुनैद पुत्र याकूब निवासी लाइन नंबर 7 थाना बनभूलपुरा उम्र 34 वर्ष
4- फिरोज पुत्र गफ्फार अहमद निवासी गोल्डन फर्नीचर के सामने ट्यूबवेल के पास ग़ौजाजाली थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष
5- इंतजार हुसैन पुत्र नबी हुसैन निवासी लाइन नंबर 8 थाना बनभूलपुरा उम्र 48 वर्ष
6- नरेंद्र बिष्ट पुत्र स्व. आनंद सिंह बिष्ट रेलवे स्टेशन क्वार्टर काठगोदाम स्थाई निवासी ग्राम लोडली पोस्ट बेड़ी खाल जिला पौड़ी उम्र 52 वर्ष
7- मंजे सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी मल्ला गोरखपुर थाना हल्द्वानी उम्र 47 वर्ष