हल्द्वानी : एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा ने स्टेडियम के सभागार में अपराध समीक्षा की, ssp मीणा ने नशे की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उनके द्वारा किये कार्यो की मासिक अपराध गोष्ठी में समीक्षा की गई "ड्रग–फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने की दिशा में सभी थाना/चौकी व एसओजी प्रभारी को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

नशे के तस्करों की तोड़ें चैन
सभी सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि नशे के तस्करों की तस्करी चैन को तोड़ें और इसके नेटवर्क का पर्दाफाश करें। कार्यवाही केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं होनी चाहिए।

सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें NDPS और आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें और अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए सख्त कदम उठाएं।

ANTF की सक्रियता बढ़ाएं ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को आदेश दिया गया कि वे सक्रिय रूप से कार्य करें और नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को पकड़ने में कोई कसर न छोड़ें।

08 उ0नि0 एवम 02 का0 को अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उ0नि0 बबीता थाना हल्द्वानी, उ0नि0 श्याम सिंह बोरा थाना हल्द्वानी, उ0नि0 प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल, थाना हल्द्वानी, उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर, थाना हल्द्वानी, उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी टी०पी०नगर, थाना हल्द्वानी उ0नि0 भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी, थाना हल्द्वानी

उ0नि0 देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव उ0नि0 रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी ANTF के का0 अरविंद कार्की तथा का0 नवीन कुमार को फटकार लगाते हुए लाईन हाजिर किया गया है।

साइबर फ्रॉड, गृहभेदन व वाहन चोरी पर कार्यवाही
सभी थाना प्रभारियों को साइबर ठगी और वाहन चोरी के मामलों में सक्रियता दिखाने, क्षेत्र में हुई चोरियों के शीघ्र खुलासे हेतु सम्बंधित अधिकारियों को धड़पकड़ के निर्देश दिए गए। एवं चोरी किये वाहनों की रिकवरी में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने पर कार्यवाही
सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवर लोडिंग एवं रेश ड्राइविंग पर अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

error: