NAINITAL : ज्योलिकोट-खुर्पाताल जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी देवकी बिष्ट ने बंपर वोटों से शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को भारी मतों से पछाड़ते हुए ये सीट अपने नाम की। देवकी बिष्ट ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार जताया और इसे जनता के विश्वास की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की है, और अब विकास की रफ्तार और तेज की जाएगी। पूर्व प्रधान गणेश बिष्ट ने भी सभी समर्थकों और क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत समर्पण और एकजुटता की मिसाल है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ज्योलिकोट और खुर्पाताल के समग्र विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस जीत के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है और समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी जताई। अब क्षेत्रवासियों को अपने नए प्रतिनिधि से विकास की नई उम्मीदें जुड़ गई हैं।



