उधम सिंह नगर/नानकमत्ता: नानकमत्ता थाना क्षेत्र में खटीमा से किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा यात्रियों क़े घायल होने की ख़बर हैं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को इलाज क़े लिये जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, दूसरी घटना में खटीमा के थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवारी ढोने वाले वाला टैंपू कूटरा गांव में पलट गया, जिसमें 6 सवारी गंभीर रूप से घायल हैं, सभी घायलों को जिला चिकित्सालय खटीमा में भर्ती कराया गया हैं,

By

error: