हल्द्वानी: पुलिसकर्मियों और उनके परिवार का बेहतर स्वास्थ्य रहे इसको लेकर आज क्लीनिक ऑफ स्पीच एंड हियरिंग ने मेडिकल कैंप के माध्यम से हल्द्वानी कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, मेडिकल कैंप के माध्यम से कम्युनिकेशन डिसऑर्डर, हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर, ऑटिज्म ऐसी समस्याओं के निराकरण के लिए चिकित्सा परामर्श भी दिया गया, यही मेडिकल कैंप में पुलिसकर्मियों की सुनने की क्षमता को भी चेक किया गया और सुनने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए सावधानी बरतने को जागरुक भी किया गया, इस मेडिकल कैंप में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी व उनके परिजनों ने अपना परीक्षण करवाया, डॉक्टर अंजली सनवाल ने बताया की बच्चों से लेकर बड़ों तक सुनने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए कई प्रकार की सावधानियां बरतना जरूरी है जिसके लिए समय समय पर अपना hearing test(सुनने की क्षमता का परीक्षण ) कराना जरूरी है