हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है, कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव में 40 सीटें हासिल की है तो बीजेपी को 25 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में महिलाओं का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, हिमाचल विधानसभा के 68 विधायकों में से केवल एक ही महिला जीत दर्ज कर सकी, हिमांचल विधानसभा चुनाव में इस बार 24 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रही थी,

BJP की रीना कश्यप ने दर्ज़ की जीत: हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीन, बीजेपी ने 6, और आम आदमी पार्टी ने 5 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था, लेकिन महिलाओं के प्रदर्शन से निराशा हाथ लगी, हिमाचल प्रदेश में केवल बीजेपी की उम्मीदवार रीना कश्यप ही चुनाव जीत सकी हैं, जबकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 4 महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी, रीना ने कांग्रेस की दयाल प्यारी को 3857मतों से पराजित किया, रीना ने पच्छाद (एससी) सीट से जीत दर्ज की है, हिमाचल प्रदेश में महिला वोटर 49 फ़ीसदी के करीब हैं बावजूद इसके 68 विधायकों में केवल एक ही महिला विधानसभा पहुंच सकी,

By

error: