अल्मोड़ा: कुछ ऐसा कर बन्दे की नाम हो जाये, खुदा भी तुझ पर मेहरबान हो जाये, मुफलिसों की मदद के लिए दौलत नहीं तो क्या हुआ, इस हौसले से निकल की उनका काम हो जाये, जी हां इसी सोच के साथ कड़ाके की ठंड में खुले बदन घूम रहे गरीबों/जरूरतमंदो की मदद के लिए अल्मोड़ा पुलिस कदम बढ़ा चुकी है, एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप राय ने जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए “आमा की अलमारी”खोलकर नई पहल की है, जिसका उद्देश्य जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का है, एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय और उनकी पत्नी रितु राय ने आज़ अल्मोड़ा नगर के टैक्सी स्टैण्ड तिराहे पर बने पुलिस सहायता केन्द्र पर जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए नई पहल आमा की अलमारी का शुभांरभ किया, अल्मोड़ा पुलिस की इस नेक पहल का मुख्य उद्देश्य जरुरतमंद/बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठण्ड से बचाने व उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कपड़े/कम्बल इत्यादि उपलब्ध कराकर उनकी सहायता करना है। आमा की अलमारी खुलते ही एसएसपी अल्मोड़ा सहित दानदाताओं द्वारा बच्चों से लेकर के बुजुर्गों तक के कपड़े दान किये गये हैं, आमा की अलमारी में आम जनता, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कपड़े दान करके अपना सहयोग दिया जा रहा है। एसएसपी अल्मोड़ा की इस पहल पर आम जनता ने जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए उठाये गये इस नेक कदम आमा की अलमारी की सराहना की हैं, अल्मोड़ा पुलिस क़े इस कदम से समाज के अन्य लोगों को भी जनहित में ऐसे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
अल्मोड़ा पुलिस की आपसे यही अपील है की………
आपके पास अधिक है तो यहाँ छोड़ जाईये….
आपकी जरुरत का है यहाँ से ले जाईये।