Almora: फिल्म आदिपुरूष के खिलाफ लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है, अल्मोड़ा में आज रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला के संस्थापक और संयोजक पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आदि पुरुष फिल्म में दिखाए गए पात्रों के खराब चित्रण, त्रुटिपूर्ण संवाद से महाग्रंथ रामायण का मजाक उड़ाने और सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने के विरोध में जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई, कर्नाटक द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि आदिपुरूष फिल्म को अपने संवादों के साथ साथ महत्वपूर्ण पात्रों के खराब चित्रण,अभद्र संवाद,भ्रमित करने वाली कहानी के माध्यम से रामायण का मजाक उड़ाने के कारण सनातन धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामायण महाकाव्य आम जनमानस से जुड़ा हुआ है जिसे हम बहुत श्रद्धा पूर्वक देखने व पढ़ने का काम करते हैं। फिल्म में पात्रों की वेश भूषा, चित्रण तथा संवाद,सीता माता को भारत की बेटी बताया जाना,रावण के किरदार की वेशभूषा के साथ संवाद सनातन धर्म की भावनाओं को आहत किया गया है।