उत्तराखंड: इस वक्त सड़क दुर्घटना से जुड़ी दो खबरें सामने आ रही हैं, पहली खबर अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया से है यहां चौखुटिया-द्वाराहाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूंगोली बसभीड़ा गांव के पास कार खाई में गिर गई, कार में सवार चालक की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई। चालक बारात को छोड़कर वापस लौट रहा था कि तभी कार अनियंतित्र हो कर खाई में समा गई। दूसरी खबर देवप्रयाग से आ रही है, यहाँ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग मूल्यागांव के समीप सड़क हादसा होने की खबर है, बताया जा रहा है कि कार पहाड़ी से टकरा गयी, कार में 3 लोगों के सवार होने की सूचना है जिसमें से एक की मौके पर ही मौत बताई जा रही है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है, बताया जा रहा है कि कार देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रही थी, घायलों को देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है