धारचूला/ पिथौरागढ़ : बड़ी खबर पिथौरागढ़ जिले से है, यहाँ धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के समीप आदि कैलाश यात्रियों को ला रही एक जीप के गहरी खाई में गिरने की सूचना है, बताया जा रहा है कि हादसे के समय जीप में चालक सहित 6 यात्री सवार थे, घटना की सूचना मिलते ही धारचूला, पांगला थानों से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन मौसम खराब होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे जिसके चलते जवान रेस्क्यू के लिए खाई में नहीं उतर सके, अब आज सुबह रेस्क्यू अभियान शुरू किया जा रहा है, जीप में सवार कुछ यात्री बेंगलुरु के रहने वाले भी बताये जा रहे हैं,

error: