नेपाल: इस वक्त बड़ी खबर नेपाल से सामने आ रही है, नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है, नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश होने की खबर है, विमान ने 68 यात्रियों के सवार होने की खबर है, क्रैश विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि आज़ काठमांडू में मौसम खराब था और यति एयर लाइन के एटीआर-72 विमान ने अपने तय समय पर ही उड़ान भरी थी,

error: