हल्द्वानी : जिला पंचायत सीट पर पहला परिणाम सामने आया, आमखेड़ा चोरगलिया जिला पंचायत सीट पर अनीता बेलवाल चुनाव हार गई हैं, अनीता बेलवाल भाजपा समर्थित प्रत्याशी थी जिसके चलते भाजपा के बड़े दिग्गजों की साख इस सीट पर दाव पर लगी हुई थी, अनीता बेलवाल को उनकी प्रतिद्वंद्वी लीला बिष्ट ने 4000 से अधिकारी मतो से हराया,

error: