नैनीताल: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर है, अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को उत्तराखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है, नैनीताल हाईकोर्ट ने पुलकित आर्य के नार्को एवं पॉलीग्राफ टेस्ट पर फिलहाल रोक लगा दी है, नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से 3 हफ्ते में जवाब पेश करने को कहा है, अंकिता भंडारी की हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने निचली अदालत के आदेश को नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी हैं, दायर याचिका में कहा गया है कि जांच अधिकारी ने सक्षम अदालत से उनका नार्को एवं पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी,