रानीखेत/अल्मोड़ा: यदि आपका सपना आर्मी में जाने का है तो खबर आपके लिए है, भर्ती मुख्यालय (उतराखंड और उत्तर प्रदेश) के अंतर्गत भर्ती वर्ष 2023-24 की पहली भर्ती रैली ARO अल्मोड़ा द्वारा 20 जून से आरम्भ की जा रही है, भर्ती प्रक्रिया के बदलाव के बाद यह पहली भर्ती रैली होगी, यह रैली कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर, रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित हो रही है, अग्निवीर के समस्त श्रेणियों (सिपाही जीडी, क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्नीशियन, ट्रेडमैन दसवीं आठवीं), नर्सिंग असिस्टेंट तथा सिपाही फार्मा के चयन के लिए, ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट में रहे अभ्यार्थियों की भर्ती रैली 20 जून से 15 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएगी,