हल्द्वानी(उत्तराखंड)

देश का पहला एस्ट्रो पार्क हल्द्वानी में बनाया जाएगा, शासन से एस्ट्रोपार्क, साइंस सिटी, लैब बनाने की सैद्धांतिक अनुमति स्वीकृति होने पर डीएम नैनीताल और ARIES के प्रोफेसर दीपांकर बनर्जी ने भूमि चयन हेतु स्थलीय निरीक्षण किया,

यहाँ किया स्थलीय निरीक्षण:

एस्ट्रोपार्क CUM साइंस सिटी हेतु तीन पानी में ओपन यूनिवर्सिटी के समीप भूमि का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी नैनीताल डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग और एरीज के निदेशक ने किया, एस्ट्रो पार्क के लिए तीनपानी ओपन यूनिवर्सिटी के समीप भूमि चिन्हित कर प्रस्तावित कर दी गयी है,

डीएम नैनीताल ने कहा :

यह भारत का पहला एस्ट्रोपार्क CUM साइंस सिटी है जिसे हल्द्वानी में विकसित किया जाएगा, इस पार्क में अंतरिक्ष से जुड़े अध्ययन किए जा सकेंगे, यही नही देश विदेश के एस्ट्रोनॉमी में शिक्षा प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों के शिक्षा के विकास के साथ ही क्षेत्र के पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एस्ट्रोपार्क में साइंस लैब के साथ ही शिक्षार्थियों के लिए हास्टिल, डेटा सेंटर एवं साइंस पार्क भी निर्माण किया जायेगा, उन्होंने कहा एशिया की सबसे बडी देवस्थल एरीज दूरबीन ओखलकांडा नैनीताल से एस्ट्रोपार्क को कनेक्टिविटी दी जायेगी,

ARIES क़े निदेशक का ये है कहना:

एरीज के निदेशक प्रोफेसर दीपांकर बनर्जी का कहना है कि अंतरिक्ष से जुड़े रहस्यो की जानकारी एस्ट्रो पार्क के माध्यम से मिल सकेगी, इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 100 करोड रुपए होगी इसे बनाने के लिए करीब 15 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है, इस एस्ट्रो पार्क के बनने से शोधार्थियों को भी बड़ी मदद मिल सकेगी, एस्ट्रो पार्क में साइंस लैब के साथ-साथ डेटा सेंटर और हॉस्टल का भी निर्माण किया जाएगा,

By

error: