नैनीताल : आज तक आपने पैसे से जुड़ी हुई खबरें लूट, डकैती झपट मारी की सुनी होंगी,  लेकिन इस बार खबर बंदर से जुडी हुई है, ख़बर उत्तराखंड के गरमपानी से है, जहां एक बैंक से रूपये निकाल कर जा रही अम्मा का पर्स बंदर छीन ले गया। अचानक हुए इस हमले से अम्मा घबरा गई। बंदर अम्मा का पर्स लेकर झाड़ियों में कहीं चला गया। इसके बाद काफी खोजबीन की गई लेकिन कही भी बंदर नहीं मिला।  ग्रामीणों ने खोजबीन की तो चार दिन बाद अम्मा का पर्स पहाड़ी की झाड़ियों में मिला। पर्स में रखे 11 हजार रुपये सुरक्षित मिलने पर बुजुर्ग महिला की जान में जान आई, बंदर के इस कारनामे से सब हैरान है, अम्मा सुयालबाडी के एक बैंक से रुपए निकालकर घर को लौट रही थी किताबी बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया एक बंदर उनका रुपयों से भरा पर्स ले उड़ा,

error: