रामनगर: खबर रामनगर से है, रामनगर के ढेला क्षेत्र में एक बरसाती नाले में तीन युवक अपनी बाइक डालते नज़र आ रहे हैं जो पानी के बहाव से नीचे जा गिरे, तीनों की जान तो बच गई लेकिन तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, बाइक सवारों को लगातार लोग समझाते रहे कि बाइक नाले में ना डालो लेकिन फिर भी यह युवक नहीं माने, अगर आप भी उफनती नदी नालों के बीच अपना वाहन ले जा रहे हैं या फिर पार करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको भी सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है,