उत्तराखंड : इस वक्त एक और बड़ी खबर नैनीताल से आ रही है, यहां एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, पर्यटकों से एक भरी बस खाई में गिर गई है, बस में करीब 32 लोगों के सवार होने की जानकारी है, घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, इसके अलावा स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य बचाव इकाइयों व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए बस में सवार लोगों में से 18 लोगों घायलावस्था में रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचा दिया गया है, SDRF रेस्क्यू टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।