हल्द्वानी: हल्द्वानी में खुलेआम गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खुली दबँगई नज़र आ रही है, मेडिकल स्टोर में एक शख्स सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगते हुए नजर आ रहा है और माचिस न देने पर काउंटर पर फिल्मी स्टाइल में पिस्टल रखकर दुकानदार को धमकी दे रहा है। यह सारी घटना सामने लगे मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, मामला रामपुर रोड स्थित नीलकंठ हॉस्पिटल के पास मेडिकल स्टोर का है, पुलिस ने कोतवाली में पिस्टल दिखाने वाले दबंग खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी को हिरासत में लिया है, एसएसपी नैनीताल ने कोतवाली पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं….

error: