हल्द्वानी (उत्तराखंड)

पूर्वांचल का छठ महापर्व की छठा उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगी, हल्द्वानी में छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है इसके तहत छठ घाट का रंग-रोगन के साथ ही घाट पर पानी और बिजली की व्यवस्था की जा रही है। हल्द्वानी में छठ पूजा 1982 यानी पिछले 40 सालों से मनाई जाती रही है, छठ सेवा समिति के आयोजको क़े मुताबिक सूर्य उपासना का महापर्व छठ महापर्व 28 अक्टूबर से प्रारंभ होगा.. इस दिन शुद्धिकरण के बाद नहाय-खाय होगा, 29 को खरना में मीठी खीर का भोग लगाया जायेगा, मुख्य पर्व 30 अक्टूबर को शाम महिलाएं पानी में उतरकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी.. जबकि 31 अक्टूबर की प्रात: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का समापन होगा। छठ समिति के लोग हल्द्वानी स्थित छठ घाट की साफ-सफाई रंग रोगन की व्यवस्था पूरी कर इस महापर्व को भव्य रूप से मनाने की तैयारी में जुटे है, हल्द्वानी में करीब 7 हजार से अधिक लोग छठ पूजा में शामिल होंगे,

षष्ठी मैया की होगी पूजा

छठ पूजा के दिन सूर्यदेव और षष्ठी मैया की पूजा की जाती है, साथ साथ शिव जी की पूजा भी की जाती है, छठ त्योहार को सबसे ज्यादा बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. छठ त्योहार को सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है. छठ पूजा का व्रत महिलाये अपनी संतान के लिए रखती है, छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है…

By

error: