देहरादून: निजी टीवी चैनल News18 के महामंच ‘राइजिंग उत्तराखंड’ में उत्तराखंड के विकास की बात हुई, उत्तराखंड की कला,संस्कृति की बात हुई, कार्यक्रम में राजनीति जगत के दिग्गज इसमें शामिल हुए और बेबाकी से अपनी बात रखी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कानून बनाने जा रहे हैं, और सभी के लिए एक समान कानून होगा। सीएम ने कहा कि UCC हमारा तुष्टिकरण नहीं है, राइजिंग उत्तराखंड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की हमने तुष्टिकरण का कोई भी काम नहीं किया. उन्होंने कहा उत्तराखंड में कई जगहों पर धर्मांतरण हो रहा था, जबरन धर्मांतरण किसी भी हालत में गलत है और हम धर्मांतरण के लिए सबसे कड़ा कानून लाए हैं। सीएम ने कहा की वैश्विक मंच पर भारत की छवि बदली है और G-20 की अध्यक्षता मिलना गौरव की बात है, राइजिंग उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा अविरल गंगा-निर्मल गंगा का एक्शन प्लान तैयार किया जबकि 132 गंदे नालों को बंद किया गया,यही नही भू-कानून राज्य के हित में फैसला है, और हम सटीक आकलन के बाद ही फैसले ले रहे हैँ, जोशीमठ आपदा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जोशीमठ में करीब 900 लोग प्रभावित हुए हैं और प्रभावितों के लिए राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार लगी हुई है और दोनों मिलकर काम कर रहे हैं, उत्तराखंड में अपनी सामाजिक पहल के लिए मशहूर गायक बीके सामंत भी News18 का महामंच ‘राइजिंग उत्तराखंड’ में शामिल हुए। गायक बीके सामंत ने उत्तराखंड में एक मुहिम चला रखी है कि पहाड़ के लोग पहाड़ में पलायन न करें और पलायन कर चुके लोगों को पहाड़ बुलाने के लिए एक गीत भी लिखा, बी के सामंत ने इस दौरान गीत के माध्यम से पलायन रोकने की बात कही।