हिमाचल प्रदेश/देहरादून:

खराब मौसम की वजह से आज़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार में नहीं जा सके, खराब मौसम के चलते हिमाचल प्रदेश में उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी, सीएम धामी को आज हिमाचल प्रदेश में रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी शशि बाला के पक्ष में जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी और उनको देहरादून वापस लौटना पड़ा, इसके बाद मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की जनता को मोबाइल के जरिये संबोधित किया, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा की 12 नवंबर को होने वाला चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है और हिमाचल प्रदेश की जनता को तय करना है क्योंकि प्रदेश में विकास की गति कितनी तेज होनी चाहिए, CM धामी ने कहा कि जिस तरीके से 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने बीजेपी को बड़ा जनादेश दिया है उसी तर्ज पर हिमांचल की जनता भी केंद्र और हिमाचल प्रदेश सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी को अपना समर्थन देगी और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी अपना परचम लहराएगी, उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पहाड़ी राज्यों के हिसाब से बेहतर नीतियां बना रही है जिसका परिणाम यह है कि राज्य लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है, उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता से बीजेपी के पक्ष में अपना महत्वपूर्ण मत देने की अपील की,

By

error: