टिहरी गढ़वाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी जिले के दौरे पर हैं, सीएम धामी ने आज सुबह तिवाड़ गांव ( वि०ख० थौलधार ) टिहरी में दिन की शुरुआत खेतों में जुताई से की, उन्होंने होमस्टे स्थित खेतों में पावर वीडर से जुताई की। इसके बाद सीएम धामी ग्राम तिवाड़ की पगडंडियों में मॉर्निंग वाक पर निकले। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने गांव में स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया एवं ग्राम वासियों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया।

error: