HALDWANI: एमबीपीजी कॉलेज में दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हो गयी है, एबीवीपी प्रत्याशी सूरज रमोला 40 वोट से आगे चल रहें हैं, दूसरे राउंड में सूरज रमोला को 119, जबकि संजय जोशी को 103 वोट मिले हैं, उधर महिला महाविद्यालय में एबीवीपी का कब्जा हुआ हैं, अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी प्रीति स्यूनरी ने जीत दर्ज़ की हैं,

error: