उत्तराखंड: राज्य अतिथि गृह (सर्किट हाउस) काठगोदाम, थाना परिसर व एनएचपीसी के पास फैले कूड़े-कचरे को देखकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत बेहद नाराज हुए, कुमाऊं कमिश्नर ने कहा उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश से भी माननीय सदस्य भी आते हैं। उनको क्या संदेश जाएगा? आयुक्त ने राज्य अतिथि गृह के वरिष्ठ व्यवस्था संस्थापक त्रिलोक सिंह बाफिला, थाना इंचार्ज काठगोदाम व एनएचसी के मैनेजर को 1 घंटे के भीतर सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में इस प्रकार गंदगी दिखाई दी, तो आप सभी से 5- 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा जिसका भुगतान आप अपनी तनख्वाह से किया जायेगा