हल्द्वानी: NHAI, NH और PWD के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ ना आने पर आयुक्त दीपक रावत ने नाराजगी जताई, आज हुईं बैठक में आयुक्त ने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य गतिमान है उन क्षेत्रों की फोटो में तारीख अंकित होना अनिवार्य है जिससे यह जानकारी मिल सकेगी कि निर्माण कार्य किस गति से चल रहा है, समीक्षा में जानकारी मिली की काशीपुर-रामनगर-बुवाखाल फोरलेन 883 किमी पर कार्य होना है, कार्यदायी संस्था द्वारा एक वर्ष पुरानी फोटो के द्वारा फीडबैक रिपोर्ट दी जा रही है जो उचित नहीं है। उन्होंने एन एच को सोमवार तक रामनगर क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने  के निर्देश दिए और कहा की सीसीटीवी इस प्रकार से लगाया जाए जहां से सारी गतिविधियों की लाइव फीडिंग मिले और मॉनिटरिंग की जाए। मुख्य अभियंता एनएच अरुण कुमार ने बताया कि मार्च 2024 तक कार्य पूर्ण करना है यदि कार्यदायी संस्था द्वारा जनवरी तक कार्य में प्रगति नहीं लाई जाती है तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के खिलाफ टरमिनेशन की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

error: