हल्द्वानी: हल्द्वानी की महाश्री गुरुरानी ने 10वीं की परीक्षा में 98.2% अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है, वे वर्तमान में aurum the global school में पढ़ाई कर रही हैँ, महाश्री की इस सफलता पर उनके परिजन काफी गौरवान्वित है, वह बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं, उनकी इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन और उनके परिजनों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी हैँ और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, महाश्री बचपन से ही ऑलराउंडर है, ओलंपियाड हो या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेशा उनका बेहतर प्रदर्शन रहा है, महाश्री को ड्राइंग में भी खासी अभिरुचि है, महाश्री की मां कुशल गृहणी और पिता पेशे से इंजीनियर हैं, महाश्री बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं,
महाश्री की छोटी बहन हैं माहिरा, उन्होंने छोटी उम्र में ही वित्त यानी (finance) की दुनिया को समझ लिया, माहिरा ने अपनी इस काबिलियत को अपने यूट्यूब चैनल के जरिए समझाने की कोशिश की है, mini money mastermind नाम की यूट्यूब चैनल के जरिए माहिरा आप को वित्त शिक्षा (financial education) समझा रही है, 9 साल की माहिरा की नज़र से वित्त की दुनिया को आप उसके यूट्यूब चैनल से समझ सकते हैं, जो उसने अपनी सीख से समझा और फिर उसी को दूसरों तक पहुँचाया, माहिरा हल्द्वानी क़े निजी स्कूल क्लास 4th की स्टूडेंट हैं, माहिरा की वित्त की यह समझ आपके बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है, माहिरा गुरुरानी के इस यूट्यूब लिंक के जरिए आपके बच्चों को वित्त को समझने में कुछ मदद मिलेगी, माहिरा क़े यूट्यूब से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें….
https://youtu.be/FsD-G1B3kmo click this link..