UTTARAKHAND: अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में प्रमिशा नयाल को मिला स्वर्ण पदक प्रतिष्ठित सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम में कक्षा पांचवी की छात्रा प्रमिशा नयाल को अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। इस ओलंपियाड का आयोजन अंतरराष्ट्रीय हिंदी फाउंडेशन द्वारा किया गया जिसे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदन प्राप्त है। प्रमिशा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है उन्हें इससे पूर्व साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन, हमिंग बर्ड, सिल्वर जोन और कई ख्याति प्राप्त ओलंपियाड में विभिन्न विषयों में स्वर्ण पदक प्राप्त हो चुका है। प्रमिशा को अपने विद्यालय में स्टूडेंट ऑफ द ईयर तथा 100 फीसदी अटेंडेंस प्राप्त करने के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है। प्रमिशा के पिता डॉ मुकेश सिंह नयाल अल्मोड़ा जनपद में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है तथा उनकी माता डॉ प्रीति मजगाई नयाल पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज नारायण नगर में प्रवक्ता रसायन विज्ञान के पद पर कार्यरत है, प्रमिशा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।