नई दिल्ली: नये साल के पहले दिन ही दिल्ली में खौफनाक दरिंदगी का मामला सामने आया है, यहां कंझावला में कार सवार युवकों द्वारा युवती को गाड़ी से टक्कर मार देने का खौफनाक मामला सामने आया है, इसके बाद गाड़ी युवती को कई किलोमीटर घसीटती रही, घटना में युवती की मौत हो गई है, डीसीपी आउटर के मुताबिक पुलिस को आज़ सुबह घटना की सूचना मिली थी, अब सवाल उठता है कि लड़की की इस तरह हुई मौत का जिम्मेदार कौन है। इस घटना से नए साल के मौके पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। घायल युवती क़े कार क़े टायर में फंसे होने का जब युवकों को पता लगा तो वे उसे सड़क पर ही गंभीर रूप से घायल हालत में छोड़कर भाग गए। जानकारी के अनुसार ये पांचों लड़के सोनीपत के मुरथल से नए साल के जश्न में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान सुलतान पुरी में उनकी कार की लड़की की स्कूटी से टक्कर हो गई। इसके बाद लड़की कार के पहिए के बीच में फंस गई। पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्कूटी से टक्कर की बात को स्वीकार कर लिया है।

error: