उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी ने पुलिस की पूछताछ में कई राज खोले हैं, जानकारी के मुताबिक लरीब अतीक अहमद का बहुत बड़ा फैन है, लारेब ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि बस कंडक्टर ने उसके दोस्तों के सामने उसकी बहुत बेज्जती की थी, और यह बात उसको ठीक नहीं लगी जिसको लेकर उसने बस कंडक्टर पर हमला कर दिया, बदला पूरा हुआ, लारेब हाशमी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस कई कनेक्शन खंगाल रही है,