उत्तराखंड: DM नैनीताल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैँ कि डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु युद्ध स्तर पर काम्बिंग कर प्रत्येक घरों के साथ ही निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कामर्शियल स्थानों, चिकित्सालयों, स्टेशनों, रैस्टोरेंट में साफ सफाई के साथ ही जिन संवदेनशील स्थानों पर पानी जमा होने से लार्वा उत्पन्न होता है उसे नष्ट करें तथा लोगों को भी जागरूक करें, DM ने मानिटरिंग टीमों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये की वे प्रतिदिन नगर निगम कर्मचारियों द्वारा घर-घर जो कार्य किया जा रहा है उनकी मानिटरिंग कर सत्यापन करें और फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध करायें साथ ही जिन विभागीय कार्यालयों के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों मे लार्वा मिलता है उन पर जुर्माना भी लगाया जाय,

Action plan: डेंगू को लेकर नगर निगम ने 60 लोगों की एक टीम को स्प्रे मैन के रूप में ग्राउंड पर उतार दिया है जो अलग-अलग जगह पर लार्वा सीडल का स्प्रे करेंगे, इसके अलावा आज से बैणी सेना को भी लार्वा सीडल की बोतल दी जाएगी जो घर-घर जाकर लोगों से डेंगू के प्रति संवाद करेंगे और उनके घर के आसपास संवेदनशील जगहों में लार्वा सीडल का डालने का भी काम करेंगी…..

 
          

error: