हल्द्वानी : कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया आज़ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलना चाहते थे लिहाज़ा उन्होंने मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड के ज्वलंत मुद्दों पर वार्ता के लिए समय माँगा लेकिन वार्ता के बजाय उन्हें हिरासत में लेकर हल्द्वानी कोतवाली ले जाया गया, बलूटिया ने कहा कि वो मुख्यमंत्री का विरोध नहीं कर रहे थे सिर्फ उनसे उत्तराखण्ड के विकास मॉडल पर वार्ता चाहते थे, उनसे सवाल करना व कुछ सुझाव रखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ,

दीपक बल्यूटिया ने कहा उन्होंने कोई विरोध नहीं किया बल्कि उनसे मिलने का समय माँगा,यदि मुख्यमंत्री चाहें तो उत्तराखण्ड के विकास मॉडल जो की पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी का सपना था उसे वह उनसे साझा करना चाहते हैं ताकि सिंगापुर की तर्ज में एक विकसित उत्तराखण्ड अपनी उपस्थिति दुनिया के नक्शे में दर्ज करा सके, करीब 5 घंटे कोतवाली में हिरासत में रखने के बाद दीपक बलूटिया और अन्य लोंगो को छोड़ दिया गया….

error: