हल्द्वानी: हल्द्वानी में 30 नवंबर को आयोजित ईजा बैणी महोत्सव में महिलाओं को खराब रिफ्रेशमेंट देने के मामले में जिलाधिकारी नैनीताल नें जांच के आदेश दे दिए हैं, डीएम नैनीताल को महिलाओं के लिए लाये गए रिफ्रेशमेंट आलू पूरी में शिकायत मिली थी, डीएम नैनीताल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आज डीपी नानक स्वीट्स में आलू सब्जी के सैंपल लिए और सैंपल को जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेज दिया गया है, डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा डीपी नानक मिठाई के संस्थान का सैंपल लिया गया, कल ईजा बैणी महोत्सव में महिलाओं के रिफ्रेशमेंट के लिए दिए गए आलू- पुरी में शिकायत प्राप्त होने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।