उत्तराखंड/नैनीताल:

आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने SDM और CO भवाली व नैनीताल को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण कर लगे अस्थाई फड़, ठेले और फूडवैन को हटाने, सड़कों पर लगने वाले जाम के निवारण के लिए, रोड किनारे ब्रीदिंग स्पेस को खाली किए जाने और इनके संचालकों व इनमें कार्यरत मजदूरों का पुलिस वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए। संबंधित सड़क विभाग जिसकी जमीन पर अतिक्रमण है, उसको शीघ्र खाली कराए अन्यथा की स्थिति में विभागाध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, DM ने PWD को निर्देश दिए कि 15 मई, 2024 तक भवाली बाईपास (सेनेटोरियम नैनी बैंक से भीमताल तक) का अस्थाई सुधारीकरण कार्य पूर्ण कर लें पर्यटन सीजन में इस बाईपास को पार्किंग और हल्के वाहनों के आवागमन के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है और इसके निकट सड़क किनारे ईओ नगर पालिका भवाली को अस्थाई पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

error: