हल्द्वानी: ख़बर हल्द्वानी से हैं, यहाँ एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें नैनीताल की डीएम वंदना को सिचाई विभाग के अधिकारियों पर गुस्सा आ गया…..दरअसल डीएम वंदना आपदा के बाद स्थलीय निरीक्षण पर निकली थी, हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे लोगों ने सिंचाई की नहर लंबे समय से साफ ना होने की शिकायत डीएम से की…लेकिन इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी सफाई पेश करने लगे, फोटो दिखाने लगे, फिर क्या था…. डीएम वंदना को अधिकारियों क़ी लापरवाही पर आया गुस्सा और उन्होंने अधिकारियों से कह दिया: बकवास कम कीजिये, आपको काम करना नहीं और काम करना आपके बस में नहीं, ऐसे हालातों में लोगों की मदद नहीं होगी…डीएम वंदना का गुस्सा देख अधिकारी चुप्पी साध गये,