नैनीताल: प्रमुख सचिव शहरी विकास विभाग के आदेशों के क्रम में 01 दिसंबर 2023 को समाप्त होने वाली राज्य की नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायत में प्रशासक की नियुक्ति पर जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने नगर पालिका नैनीताल में उपजिलाधिकारी धारी, भवाली में एसडीएम कोश्याकुटोली को, रामनगर में एसडीएम रामनगर, भीमताल में एसडीएम नैनीताल को, नगर पंचायत लालकुआं में एसडीएम हल्द्वानी को और कालाढूंगी में एसडीएम कालाढूंगी को प्रशासक नियुक्त किया है।
जिलाधिकारी ने प्रशासकों को नगर निकायों का चार्ज लेने के उपरांत एक सप्ताह के भीतर निकायों के स्टेक होल्डर्स, कार्मिक, सिविल सोसाइटी, सुपरवाइजर आदि के साथ बैठक करने को कहा है,